
रायपुर। नक्सलियों (Naxalites) की आड़ में ग्रामीणों से लूटपाट का एक नया मामला सामने आया है। जिसमे रात के साय में करीब पांच आरोपी गांववालों को लूटने के फ़िराक में निकले थे, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। दरअसल कांकेर जिले के कोडेकुर्से थानाक्षेत्र के गुरदाटोला गांव में 5 लोग स्वयं को नक्सली(Naxalites) बताकर देर रात ग्रामीणों के घर घुसकर लूट की साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। वहीं गांववालों की सतर्कता की वजह से आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाए। साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गौरतलब है कि लूटने आये पांच आरोपियों में से दो आरोपी फरार हो गए और बाकी 3 को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक, नक्सल इलाके में नक्सलियों(Naxalites) के नाम पर लूट की कोशिश की गई देर रात दो बजे की गई। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और बाकी दो फारार आरोपियों को खोज रही है।