नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED की पूछताछ का आज तीसरा दिन है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके लिए मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब हमें कांग्रेस मुख्यालय में अपना स्टाफ लाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है। बघेल ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश महंगी पड़ जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा “ED ऑफिस में कैमरा लगा दीजिए। सभी मीडिया हाउस को लिंक दे दीजिए। देश को भी तो पता चले कि ED के सवाल क्या हैं और राहुल गांधी जी के जवाब। कर पाएँगे आप?
वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा “मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊँगा? मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊँगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है। मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएँगे। मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है। आखिर साज़िश क्या है? #डरेंगे_नहीं