ऐसे मामले आये दिन सुनने को मिलते है जहा किसी ऊँचे पद पर बैठे व्यक्ति या अधिकारी के नाम का रौब बताकर लोग अपनी गुंडागर्दी दिखाकर अपना कम निकलते है मगर हल ही में ऐसा मामला सामने आया है जहा एक व्यक्ति ने स्वयं को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का दामाद बता दिया. यह इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मामला है जहाँ एक शख्स मंदिर में घुसने के लिए खुद को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दामाद बताने लगा। मौजूद गार्ड ने उसे रोका तो विवाद खड़ा कर दिया।
दरअसल, खजराना गणेश मंदिर का खुलने का समय 6 बजे का है। लेकिन व्यक्ति सुबह 5:00 बजे ही आ गया है और मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगा। लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उसे रोका तो विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद युवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी और युवक को गिरफ्तार किया है।
ख्स खुद को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बता रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद व्यक्ति की पहचान की गई। पता चला कि उसने अपनी पहचान गलत बताई थी। इसके बाद अतुल तिवारी पर केस दर्ज किया गया है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।