महासमुंद। जिले में 3 युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात NH- 53 पर केजीएन ढाबा छिंदौली में खाना खाकर नामदास सोनवानी (25 वर्ष), एवन सोनवानी (21 वर्ष) और गब्बर मार्कंडेय (40 वर्ष) पैदल घर लौट रहे थे। रात करीब 12.30 बजे तीनों वापस घर की ओर जा रहे थे, तभी महासमुंद से पिथौरा जा रहे ट्रक ड्राइवर ने युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नामदास सोनवानी (25 वर्ष) ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एवन सोनवानी और गब्बर मार्कंडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक लेकर आरोपी चालक फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पटेवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल अन्य 2 युवकों को तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से एवन सोनवानी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं गब्बर मार्कंडेय का इलाज तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।