
सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां पिता ने अपने दो साल के बेटे को जहर देकर खुद भी जहर पी लिया। जिससे दो साल के मासूम की मौत हो गयी. वही पिता की हालत गम्भीर है. जिसे भटगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, धरमपुर निवासी पिता देवलाल की दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. जिसका एक बच्चा था. बताया जा रहा है कि बीते एक साल से देवलाल की पत्नी अपने मायके चली गयी थी.और नहीं आ रही थी. जिसके बाद कई बार देवलाल अपनी पत्नी को लाने ससुराल गया लेकिन वह नहीं आई. ऐसे में देवलाल ने आज पहले अपने दो साल के बेटे अंश को जहर दे दिया और खुद भी जहर का सेवन कर लिया। जहां बेटे की मौत हो गयी. वहीं पिता देवलाल का इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस मामले में भटगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.