विवाद से परेशान होकर ससुर ने जहर खाकर दी जान, बहु की हालत गंभीर
राजस्थान। धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव में ससुर और बहू ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ससुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया।
मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव में रविवार को पॉप सिंह 55 पुत्र राधेश्याम और उसकी बहू माया 25 पत्नी वीरू ने पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खा लिया। ससुर और बहू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने ससुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस जिला हॉस्पिटल पहुंची और पुलिस ने ससुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ससुर और बहू के जहर खाने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।