मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि,शव गृहग्राम के लिए रवाना

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। लेकिन इस कार्यवाई में एक एसटीएफ और एक डीआरजी के जवान शहीद हो गए। बीजापुर जिला मुख्यालय में शहीद जवानों को सलामी दी गई। राज्य के डीजीपी अरुणदेव गौतम ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि रविवार को बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बलौदाबाजार के जवान नरेश ध्रुव और वासित कुमार रावटे शहीद हो गए। इसके अतिरिक्त जो जवान घायल हुए जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
शहीदों के शवों को श्रद्धांजलि के बाद गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। शहीद जवान नरेंद्र ध्रुव का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेगा। फिर शहीद के गृह ग्राम गुर्रा में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।