छत्तीसगढ़
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में लीलाराम भोजवानी और डॉ रामलाल भारद्वाज को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में सबसे पहले दिवंगत पूर्व सदस्य लीलाराम भोजवानी और डॉ रामलाल भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी गई। 2 मिनट का मौन रखकर सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहे, उनकी कमी हमेशा खलेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर दोनों दिवंगत पूर्व विधायक के साथ बिताए दिनों को याद किया।