नई दिल्ली। कोरोनावायरस को काबू करने के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ में रोज नए डेवलपमेंट्स आ रहे हैं। भारत ने भी इस दिशा में अपनी स्पीड बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर की कोवैक्सिन इसी साल के अंत तक मार्केट में आ जाएगी।
वहीं, केंद्रीय एक्सपर्ट ग्रुप ने 50 लाख डोज का पहला ऑर्डर देने की तैयारी कर ली है। सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स, सुरक्षा बलों और अन्य ग्रुप्स को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
डब्ल्यूएचओ के कोविड वैक्सीन ट्रैकर डॉक्युमेंट के मुताबिक इस समय 30 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल्स के फेज में है। वहीं, 139 अन्य वैक्सीन प्री-क्लिनिकल फेज में है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (ब्रिटेन), सिनोवेक (चीन), वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स/नोफार्म (चीन), बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स/ सिनोफार्म (चीन), मॉर्डना (अमेरिका) और फाइजर/ बायोएनटेकध् फोसन फार्मा के वैक्सीन फेज-3 के ह्यूमन ट्रायल्स में हैं। यानी सबसे पहले इन छह कंपनियों के वैक्सीन ही मार्केट में अप्रूवल के बाद उपलब्ध होंगे।