नई दिल्ली। श्रमिक ट्रेन चलने के बाद से किराए को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। इस बीच रेलवे ने साफ किया है कि लॉकडाउन के कारण यहां-वहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश के तक भेजने के लिए चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनों में उनसे कोई टिकट नहीं वसूला जा रहा है। रेलवे के मुताबिक, मजदूरों के लिए यह यात्रा पूरी तरह फ्री है। हां, संबंधित प्रदेश सरकार से स्टेंडर्ड फेयर वसूला जा रहा है।
यह रेलवे द्वारा वहन किए जा रहे खर्च का महज 15 फीसदी हिस्सा है। साथ ही इन यात्रियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की रेलवे द्वारा की जा रही है। बता दें, कुछ राजनीतिक दलों ने रेलवे पर आरोप लगाया है कि मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए टिकट वसूले जा रहे हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया कि संबंधित राज्य सरकार यात्रियों के समूह को लेकर तदनुसार योजना तैयार करेगी।