दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा, एक की मौत 5 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अनियंत्रित कार ने 6 लोगों को रौंद दिया। यह घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार देर शाम रायबरेली उन्नाव रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर रोड पर लगने वाले इंदेमऊ के बाजार जा घुसी। इस अनियंत्रित कार की चपेट में 6 लोग आ गए। कार की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही होमगार्ड समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सब्जी विक्रेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक को हिरासत में ले लिया। CCTV में कैद हुई घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीघापुर थाना क्षेत्र के इंदेमऊ चौराहे पर मंगलवार को सप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार लगने से दुकानदारों और स्थानीय लोगों की काफी भीड़ रहती है। रायबरेली जनपद के लालगंज निवासी देश दीपक पुत्र जयशंकर सिंह कार लेकर उन्नाव आ रहा था। तेज रफ्तार कार इंदेमऊ चौराहे पर अनियंत्रित हो गई और जिससे सब्जी विक्रेता सहित 6 लोग कार की चपेट में आ गए। हादसे में 62 वर्षीय बहादुर जो बाजार में फल बेच रहे थे उनकी हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाजार में सब्जी खरीदने गए इंदेमऊ स्टेशन गेटमैन 35 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र दुलारे, 40 वर्षीय रामावती पत्नी जगदीश निवासी जगत खेड़ा थाना बिहार, होमगार्ड गुरु प्रसाद निवासी भोगईता, हरीश कुमार पुत्र मनोज, सुजीत कुमार पुत्र रंजीत पासिनहार थाना बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।