कोरबा। जिले में दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। यहां एक घर की कच्ची दीवार गिरने से अंदर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना पाली थाना क्षेत्र के चौकी चैतमा गांव राहा सपलवा की है। सोमवार शाम को एक ही परिवार के तीन बच्चे घर में खेल रहे थे। इस दौरान मकान की दीवार भरभराकर बच्चों के उपर गिर गई। हादसे में तीनों बच्चे मलबे में ही दब गये। हादसे के बाद मोहल्ले वाले और परिजनों ने बच्चों को मलबे से निकला, लेकिन बच्चों की मौत हो गई थी। तीनों बच्चे आपस में सगे भाई थे। मृतक बच्चों के नाम रुपेश यादव पिता बसंत यादव 8 वर्ष, रितेश यादव 6 वर्ष, रूकेश यादव 4 वर्ष शामिल है।