मुंगेली। जिले में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घंटो की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक क्रमांक सीजी04 एनजे 8183 रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सरगांव के पास ही नेशनल हाईवे पर स्पंज आयरन से लदा ट्रक भी खड़ा था। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कोयले से भरे ट्रक के ड्राइवर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी तहसील निवासी संदीप कुमार साहू ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खड़ी गाड़ी से लोहे के रॉड निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गया।
जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी, उसमें कोयला भरा होने के कारण उसमें तुरंत आग लग गई। ड्राइवर के शरीर में लोहे की रॉड घुस जाने के कारण वो उसमें बुरी तरह फंस गया और जिंदा ही जल गया। उसे गाड़ी से बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल सका। इधर जिस ट्रक को टक्कर मारी गई थी, उसमें ड्राइवर नहीं था। चूंकि उसके ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया था, तो वो सड़क पर गाड़ी खड़ी करके मैकेनिक के पास गया था, इसलिए उसकी जान बाल-बाल बच गई।
वहीं बीच सड़क पर ट्रक में भीषण आग लगने से रास्ता जाम हो गया। दोनों तरफ गाड़ियां फंस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। ट्रक ड्राइवर का शव पूरी तरह जल चुका था। केवल कंकाल नजर आ रहा है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।