छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में संक्रमण दर 40 फीसदी, 9 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच लोगों के रिकवर होने की दर में भी गिरावट आई। प्रदेश के 7 जिलों में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 40 फीसदी से ऊपर है। मरीज बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव अभी कम नहीं हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि इससे हालात बिगड़ सकते हैं।
इसके बाद सरकार ने 9 जिलों में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। इन 9 जिलों में रायगढ़ और कोरबा में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इनके अलावा रायपुर, जशपुर, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा और बलरामपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। दुर्ग में दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यहां अब 26 तक लॉकडाउन रहेगा। पहली बार यहां 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा था।
इस बार लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलेगी
सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। यहां सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होने की शर्त पर राशन दिया जाएगा। अनाज और फल-सब्जी कारोबारियों को घर-घर जाकर सामान बेचने की छूट भी मिल गई है। ये कारोबारी दोपहर 2 बजे तक होम डिलीवरी कर सकते हैं।