क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
CG Crime : एकतरफा इश्क़ ने दी दर्दनाक मौत, सनकी आशिक ने ट्यूशन के लिए निकली छात्रा का गला काटकर उतारा मौत के घाट

बालोद। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तरफा इश्क़ में सनकी आशिक ने लड़की का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब आस-पास के लोगों ने उसकी खून से लथपथ लाश देखीं तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
मिली जानकारी के मुताबिक साकरा गांव के पास हत्या हुई है। बरही गांव में रहने वाला रवि निषाद ने नाबालिग को धारदार हथियार से मार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर उपस्थित होकर बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि ये एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला है। बहुत लंबे समय से ये लड़की को परेशान कर रहा था। आज ट्यूशन के लिए जाते वक्त आशिक ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।आगे की कार्यवाई जारी है।