छत्तीसगढ़
बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हुई बैठक, 11 से 15 अगस्त तक होंगे कई कार्यक्रम ….

भाजपा के हरघर तिरंगा अभियान को लेकर आज राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई, जहाँ राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा-की हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हम 3 कर्यक्रम करने वाले है जो 11 से 15 अगस्त तक होंगे..इस कार्यक्रम में सबसे पहले 11,12,और 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जयेगी..इसके बाद शहीद इस्मरको में माल्यार्पण के साथ स्वछता कार्यक्रम किया जयेगा..वही 14 अगस्त को समृति दिवस मनाया जयेगा साथ ही उस दिन मोन जुलुस भी निकाला जयेगा।
मेगा पालक-शिक्षक बैठक में बच्चों ने CM साय को किस विषय पर दी जानकारी ?