छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेने कैंसिल कर दी गयी है, जिसकी वजह से आमजनो को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है, यहाँ बिलासपुर, रायपुर समेत कोरबा से होकर चलने वाली 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेनें 6 से 9 दिसंबर तक नहीं चलेंगी। रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के चलते रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रशासन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है।
कैंसिल की गई ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन 6 से 9 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन 6 से 9 दिसंबर के बीच निरस्त होगी.
7 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर ट्रेन भी 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर ट्रेन 8 दिसंबर के दिन नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन 8 दिसंबर के दिन निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी 09 दिसंबर 2024 नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी 09 दिसम्बर 2024 को संचालित नहीं होगी.
गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी 09 दिसम्बर 2024 को निरस्त होगी.
CM साय ने किया साइबर भवन का उद्घाटन,अब लगेगी साइबर क्राइम पर लगाम