
रायपुर । रायपुर रेल मंडल में करोना वायरस ( Corona virus) के संक्रमण से बचने के लिए ट्रेन के 10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड ( Isolation words) में बदलने का फैसला किया है। प्रत्येक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड रहेंगे। ऐसे में 100 आइसोलेशन वार्ड बनाने में रायपुर रेल मंडल ( Raipur Railway Mandal) जुट गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित दिया है। इसके बाद से ही अफसरों ने ट्रेन डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए इन कोचों को पूरी तरह से सैनिटाइज (Sanitization ) करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मंडल अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड के अनुरूप बदलाव किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से दो शौचालयों में फर्श लगा कर स्नान कक्ष में बदला जा रहा है।
कोच से हटाई गई मिडिल बर्थ
इस स्नान कक्ष में हैंड शॉवर, एक बाल्टी व मग रखे जाएंगे। आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कोच से मिडिल बर्थ हटाया जाएगा। इसे अलग-अलग पार्टीशन किया जा रहा है। वार्ड में 4 नग बॉटल होल्डर्स लगाए जाएंगे। चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वोल्ट बिजली सप्लाई का सिस्टम बनाया जा रहा है। बाहर के लिए 415 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति का प्रावधान है। प्रत्येक डिब्बे में एयर प्लास्टिक के पर्दे लगाए जा रहे हैं। जिस कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम चल रहा है, उसमें काम करने से पहले और बाद में पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।
यार्ड और रेलकर्मियों को भी कर रहे सैनिटाइज
: रेलवे प्रशासन द्वारा फिल्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के भी कई उपाय किए जा रहे हैं। कर्मचारियों की बाइक से लेकर उनके घरों तक को सैनिटाइज किया जा रहा है।