ट्रेलर ने मारी बोलेरो को ठोकर, बलौदाबाजार एएसपी समेत 3 घायल
राजधानी से शासकीय कार्य निपटाकर वापस जा रहे थे अपने कार्यालय

रायपुर । राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के बलौदाबाजार. दोंदेकला मार्ग पर बुधवार की शाम को एक ट्रेलर ( trailer) ने पुलिस के बोलेरो वाहन (police vehicle) को ठोकर मार दी। इस हादसे (accident) में बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Asp) जेआर ठाकुर उनके गनमैन (gunman) बालकृष्ण कुर्रे और जीप का चालक विनोद चंद्रा घायल हो गए। एएसपी ठाकुर शासकीय कार्यवश रायपुर आए थे और वो यहां से वापस अपने कार्यालय जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा:
बुधवार की शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर अपना शासकीय कार्य निपटाकर बलौदाबाजार वापस लौट रहे थे। उनके शासकीय वाहन में उनका गनमैन और ड्राइवर भी था। जैसे ही उनका वाहन विधानसभा थाना क्षेत्र के दोंदेकलां गांव के पास पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार ठोकर मार दी। इसमें एएसपी ठाकुर और उनका गनमैन तथा चालक घायल हो गए। तीनों ही लोगों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। विधानसभा थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।