छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक पुरुष और 3 साल की बच्ची की जान बाल-बाल बच गई। यह सभी एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला। मामला पानी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अमगांव निवासी महिला वंदना कंवर अपने पति संदीप कंवर और 3 साल के बेटी की साथ दीपका मुख्य मार्ग से जा रही थी। तीनों बाइक में बैठे हुए थे। परिवार दीपका की ओर जा रहा था। तीनों ग्राम नुनेरा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर आई और उसने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला वहीं सड़क पर गिर गई। खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस बात की सुचना दी। वहीं ट्रेलर चालक मौके से भाग चुका था। पुलिस ने मौके पर पहुंची, फिर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और बाद में उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फिलहाल ट्रेलर चालक का पता लगा रही है।