साइट पर गिट्टी अनलोडिंग करने गए ट्रेलर चालक की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने कंपनी पर लगाया आरोप
कोरबा। जिले में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर गिट्टी अनलोडिंग करने गए ट्रेलर चालक की 11केवी तार की चपेट में आकर मौत हो गई। ये कंपनी उरगा थाना क्षेत्र में बरबसपुर रोड के पास है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला मोहम्मद फैज अहमद (28 वर्ष) वो डेढ़ महीने पहले ही कोरबा के विवेक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करने आया हुआ था। फैज अहमद कंपनी में ट्रेलर चालक था, जो बरबसपुर स्थित कंपनी के साइडिंग में शुक्रवार को गिट्टी अनलोडिंग करने गया हुआ था। वह ठेका कंपनी के यार्ड में गिट्टी डंप करते समय हाईवा का डाला ऊपर से गुजरी 11केवी लाइन से टकरा गया।
ठेका कंपनी के संचालक राहुल सिंह के मुताबिक हाईवा का डाला एचटी लाइन से जैसे ही टकराया, चारों टायर ब्लास्ट कर गए। इसे देखने फैज वाहन के केबिन से नीचे उतर रहा था। जैसे ही जमीन पर उसके पैर पड़े, वह करंट के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई। कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत हादसे की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी।
उधर, बेटे की मौत जानकारी मिलने के बाद फैज के पिता कोरबा पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा कुछ दिनों पहले ही नौकरी करने उत्तर प्रदेश से कोरबा आया हुआ था। उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण उनके जवान बेटे की जान गई है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे फैज की एक 6 साल की बेटी सोना और एक ढाई साल का बेटा है। उरगा थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के लोगों का बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।