बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़हादसा
दर्दनाक हादसा : आपस में टकराई पांच गाड़ियां, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु। कुड्डालोर में मंगलवार तड़के सुबह पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना वेप्पुर इलाके की है।
जानकारी के अनुसार यहां त्रिची-चेन्नई हाइवे पर एक गाड़ी पार्क थी। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बैठे थे। तभी पीछे से आ रहा एक ट्रक कार से टकरा गया। वहीं ट्रक के पीछे आ रहा एक और ट्रक और दो बसें भी उनके साथ टकरा गईं। इससे कार में बैठे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कुड्डालोर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल हाइवे से सभी वाहनों को हटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।