मध्यप्रदेश। विदिशा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यहां एक कार सड़क किनारे बने करीब 15 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। हादसे में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शव और कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार विदिशा के हैदरगढ़ में रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोमवार को अमरपुर गए थे। शाम को वहां से लौटते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। कार में शहजाद खान के परिवार के अलावा उनके ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे। नआसपास के लोगों ने दो लोगों को बाहर निकाला। मौके पर गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई। बाद में महिला और दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। रात करीब साढ़े 11 बजे एक और बच्चे का शव निकाला गया।