
महासमुंद। दिवाली में चल रहे जुआ को रोकने में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं दिवाली की रात महासमुंद जिला के ग्राम बिरकोल में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणो का हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिस वालों को मामूली चोट आई है और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं आज इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणो के खिलाफ धारा 147, 148 , 149 ,186 ,294 ,323 ,332 ,353, 392, 427,506 एवं लोक संपत्ति अधिनियम की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और 9 ग्रामीणो को गिरफ्तार भी किया है. यह घटना 3 नवम्बर के रात की है। यह पूरा मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।