Traffic In Bengaluru : महाजाम में फंसे स्कूल के बच्चे, सुबह स्कूल गए रात में आए घर, कभी नहीं देखा होगा ट्रैफिक का ऐसा नजारा, देखें वीडियों…
बेंगलुरु: बेंगलुरु में बुधवार महाजाम लग गया। सड़कों पर लाखों की संख्या में गाड़ियां फंसी रहीं। यहां लोगों के का कहना है कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी दो घंटे का समय लग गया। वहीं स्कूल से लौटने वाले बच्चे रात 8 या 9 बजे तक घर पहुंचे। सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम बाहरी रिंग रोड पर देखा गया। लोगों का कहना था कि वे पांच से छह घंटे तक फंसे रहे।
बता दें कि एक दिन पहले तक कर्नाटक जल संरक्षण समिति ने बंद का आह्वान किया हुआ था। ऐसे में स्कूलों और दफ्तरों में भी छुट्टियां थीं। लंबे वीकली ऑफ के बाद जब लोग सड़कों पर निकले तो सड़कें भी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाईं। चारों ओर गाड़ियों का जमावड़ा और शोर। बता दें कि कर्नाटक में कावेरी नदी का पानी तमिलानाडु के लिए छोड़े जाने के खिलाफ किसान संगठन ने बंद का ऐलान कर दिया था।
It's midnight now & #Bengaluru Massive traffic jam on the ORR stretch continues
Unforgettable experience for the citizens#BengaluruTraffic #ORRTraffic #BengaluruTrafficJam #ORRTrafficJam #Bangalore #BangaloreTraffic #BangaloreTrafficJam
(Credits to the original owners) https://t.co/xznWBOPOSD pic.twitter.com/1fEswylBEm
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) September 27, 2023
बहुत सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस जाम और अपनी परेशानी के बारे में बताया। लोग सलाह दे रहे थे कि रात 9 बजे से पहले घर से बाहर ना निकलें। इसके अलावा आउटर रिंग रोड, मराठाहल्ली, सरजापुर और सिल्कबोर्ड रूट से बचकर निकलें। एक यूजर ने कहा, ये बहुत ही परेशान करने वाला है कि मैंने एक किलोमीटर की दूरी दो घंटे में तय की। एक दूसरे यूजर ने दावा किया कि स्कूल बस ने बच्चों को रात 8 बजे घर छोड़ा।
#Bengaluru Massive traffic jam on ORR stretch footage#BengaluruTraffic #ORRTraffic #BengaluruTrafficJam #ORRTrafficJam #Bangalore #BangaloreTraffic
(Credits to the original owners) https://t.co/8QSNUqI84w pic.twitter.com/79xkWRUYcx
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) September 27, 2023
इस महाजाम के लिए लोगों ने प्रशासन पर भी जमकर गुस्सा निकाला। बेलंदूर में ट्रैफिक का वह हाल था कि कहीं पैदल चलने की भी जगह नहीं बची। ट्रैफिक की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। दुपहिया वाहन फुटपाथ पर चल रहे थे और पैदल चलने वालों के लिए कहीं जगह ही नहीं रह गई।
Bengaluru's tech hub, ORR, faced an unprecedented traffic jam, trapping techies, office-goers, and school buses for almost 4 hours.
The Baiyappanahalli-KR Pura metro link, could have eased this, but the State Govt's inaction, despite CMRS approval, prolongs the suffering. pic.twitter.com/LJEelVPRIU
— P C Mohan (@PCMohanMP) September 27, 2023
बेंगलुरु में लगे इस महाजाम की कई वजहें बताई जा रही हैं। एक वजह है कि कमेडियन ट्रेवर नोह का शो आउटर रिंग रोड के ही किसी इलाके में होना था। अचानक तकनीकी दिक्कत का हवाला देकर इसे कैंसल कर दिया गया। बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं थी और जिन्होंने टिकट ले रखी थी वे शो में जाने के लिए ऑफिस से जल्दी निकल गए। आईबीआई ट्रैफिक रिपोर्ट के मुताबिक आम तौर पर जितनी गाड़ियां सड़क पर होती हैं, बुधवार को उसकी दोगुनी दिखाई दै रही थीं। इसके अलावा लॉन्ग वीकेंड भी इसकी वजह बना। कई जगहों पर बारिश की वजह से जलभराव हो गया। वहीं इन दिनों गणेश विसर्जन के जुलूस भी निकल रहे हैं जो कि ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं।
रायपुर दक्षिण में जनता जाएगी “भाजपा के साथ या “कांग्रेस” का थामेगी हाथ ?