मध्यप्रदेशहादसा
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र। पंढरपुर तहसील में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मध्यप्रदेश के 5 मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती शामिल है। हादसा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है।
सेंधवा के कोलकी मांग (जिला बड़वानी) गांव से करीब 50 से 60 मजदूर महाराष्ट्र के पंढरपुर और कर्नाटक गन्ना कटाई के लिए गए हैं। देर रात पंढरपुर तहसील के करकम गांव के पास गन्ना कटाई कर अपने रहने के स्थान लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाएं, एक युवती और दो बच्चों की मौत हो गई है। सरपंच प्रतिनिधि अटल बिहारी ने सरकार से मृतकों को मुआवजा दिलाने और मृतकों के शव को गांव लाने की मांग की है।