जंगली मशरूम खाने से 8 बच्चे समेत 9 की बिगड़ी तबीयत, सभी खतरे से बाहर

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में जंगली खुड़की (मशरूम) खाकर 9 लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें 8 बच्चे शामिल हैं हालांकि सब की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बारिश के शुरू होते ही जंगलों में जंगली खुड़की उठने लगता है, जिसे ग्रामीण सब्जी के रूप में उपयोग करते हैं।
बताया जा रहा है कि परना गांव के 2 परिवारों ने जंगल से जंगली पुटु जंगल से इकट्ठा कर लाया और उसे बनाकर खाए। इसके बाद परिवार के एक-एक करके बच्चे बेहोश होने लगे और पेट दर्द की समस्या आने लगी। इससे पलका-सरनापारा गांव के दो परिवारों के 8 बच्चों समेत एक महिला बीमार हो गए। घर लौटने के बाद पिता नन्ही राम ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
इसके बाद संजीवनी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ितो को सामुदायिक केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति स्थिति खतरे से बाहर है। डाॅक्टरों के मुताबिक जंगली खुड़की खाने से सभी बीमार हुए हैं। हालांकि इजाल के बाद सभी खतरे से बाहर हैं। हालत और सुधरने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।