रायपुर। प्रदेश भर के सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति दूर करने के लिये लगातार प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच उनके धरने को समर्थन देते हुए कल प्रदेश भर के व्याख्याता(लेक्चरर) व यूटीडी शालेय शिक्षक संघ के बैनर तले स्कूलों का बहिष्कार करेंगे। बहिष्कार के चलते कल प्रदेश भर के शासकीय मिडिल व हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में ताले लटके रहेंगे। READ MORE:CG बड़ी खबर: शिक्षक फेडरेशन ने हड़ताल और विधानसभा घेराव का लिया निर्णय, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
बता दें कि सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 11 दिसम्बर से आंदोलन शुरू कर दिया है। शिक्षकों द्वारा ब्लाक मुख्यालयों में प्रदर्शन के बाद विधानसभा घेराव,जेल भरो आंदोलन के बाद आज भूख हड़ताल किया गया।
प्रदेश भर के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों के हड़ताल में रहने के कारण प्रदेश के सारे प्राथमिक विद्यालय 11 दिसम्बर से बन्द थे। अब सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन के समर्थन में व्याख्याताओं व यूटीडी के द्वारा कल शाला बहिष्कार करने से माध्यमिक व हायरसेकेंडरी स्कूलों में भी तालाबंदी हो जाएगी।