CG दर्दनाक हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, पत्नी और बेटा भी झुलसे

बेमेतरा। खेत में काम करने गए किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। वहीं किसान की पत्नी और बेटा भी बिजली की चपेट में आए हैं। दोनों घायल मां-बेटे का इलाज जारी है। यह घटना बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बेरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंदू के निवासी किसान टापू राम साहू अपनी पत्नी व बेटे के साथ खेत में काम करने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई। बरसात से बचने के लिए किसान अपने परिवार के साथ बबूल पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी लीलाबाई व बेटा भवर साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वही बेरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।