आज का राशिफल : इन राशि वालों को व्यवसाय में मिलेगा लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल
Today’s Horoscope, zodiac signs ,Aaj Ka Rashifal,आज का राशिफल, राशियों ,Aries , Pisces,मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन
आज का राशिफल : ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
मेष
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप कुछ धार्मिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और उभरकर निकलेगी। आज आप अपने कुछ मित्रों के साथ यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जिसमें आपको सावधानी रखनी होगी, नहीं तो आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको यात्रा पर जाते समय सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में गुरुजनों का सहयोग मिलने से उनकी सारी बाधाएं समाप्त होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन भी प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिलता दिख रहा है, जिससे आपको लाभ भी मन मुताबिक मिलेगा।
मीन
आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों का यदि अपने सहयोगियों से किसी बात पर कोई वाद विवाद होगा, तो आप उन्हें अपने सीनियर्स की मदद से सुलझाने में सफल रहेंगे। रोजगार के दिशा में प्रयासरत लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज उनको अपने रोजगार में वृद्धि के लिए कुछ नए नए अवसर प्राप्त होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आज वह किसी को भला बुरा भी बोल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो वह आपकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं।
वृष
आज का दिन आपके लिए कुछ स्वास्थ्य समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। प्रतिदिन योग व्यायाम की ओर भी ध्यान दें, नहीं तो भविष्य में आप किसी लंबी बीमारी को दावत दे सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अचानक से किसी नई नौकरी में परिवर्तन करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन अपने पुराने साथियों को छोड़कर आज आप थोड़ा निराश भी होंगे। छोटे व्यापारियों को आज अचानक से लाभ मिलने के कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उनके खर्चे भी आज बढे़ें हुए रहेंगे, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे। आज आपको अपने पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो कुछ रिश्तों में खटपट हो सकती है।
मिथुन
आज का दिन छोटे व्यापारियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनकी इनकम अचानक से बढ़ सकती है, जिसके कारण वह किसी और व्यापार को करने की भी सोच सकते हैं, लेकिन उसमें आपको अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें आज आपका अपने साझेदार से कोई मनमुटाव हो सकता है, जिसे आज आप मिलजुलकर बातचीत के द्वारा दूर करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आज आप सफल भी अवश्य रहेंगे। आज आपको अपने किसी विरोधी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। वैवाहिक जीवन में आज आप कुछ अच्छे पल व्यतीत करेंगे।
कर्क
आज आपको अपने कानूनी मामलों में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह लंबा खींच सकता हैं, उनमें आपको निराशा भी हाथ लग सकती है, इसलिए यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला लंबे समय से वंचित पड़ा है, तो आज आपको सुध लेनी होगी और उस पर मेहनत भी करनी होगी, तभी आप जीत हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको किसी पर भी अत्यधिक भरोसा करने की आवश्यकता नहीं है, नहीं तो वही आपका भरोसा तोड़ सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
सिंह
आज का दिन प्रेमजीवन जी रहे लोगों के लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपको साथी से अपने मन की बातों को साझा करना होगा, तभी वह आपको समझकर आपको सही सलाह देंगे। आज आपके मन की चंचलता के कारण आप का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, जिसके कारण आपको किसी परीक्षा में असफलता भी हाथ लग सकती है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आज आपको भावनाओं में बहकर किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो प्रॉपर्टी का सौदा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यदि आप अपने जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराएंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है व परिवार के किसी सदस्य में आ रही बाधा को भी आज दूर कर उस रिश्ते पर मोहर लगवा सकते हैं, लेकिन सायंकाल के समय आपके पिताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे।
तुला
आज आप पूरे आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, जिसे देखकर कार्यक्षेत्र में भी आज आपके शत्रु हैरान होंगे और परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने शत्रुओं की ओर ध्यान न देकर अपने कार्य में आगे बढ़ना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपके अपने किसी पुराने मित्र से कोई कुछ पुराने गिले-शिकवे हैं, तो आज आप उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज मन चाहे लाभ मिलने के कारण प्रसंता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रिय की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यापार में भी लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें पहचान कर आपको उनपर अमल करना होगा। यदि आपने कुछ समय पहले कहीं पर धन का निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना होकर मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। अपनी संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, तो आज आप इसके लिए अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने व्यापार संबंधी कोई भी मन की बात किसी से साझा ना करें, नहीं तो वह आपकी उस बात का फायदा उठाकर आगे व्यापार में लाभ ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
वृश्चिक
आज आपकी वाणी आपको खूब मान सम्मान दिलवाएगी, जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत है। आज उनकी वाणी के कारण उनको कुछ नई दिशा में किए गए प्रयासों में भी सफलता मिलेगी। आज आपको अपने परिवार की ओर से कोई पैतृक संपत्ति मिलने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है, लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा। अगर किसी से भी कोई वाद विवाद होने पर भला बुरा नहीं बोलना है। आज आपको अपनी आंखों के प्रति सावधान रहना होगा, क्योंकि आपको कोई आंखों से जुड़ी परेशानी कर सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पुराने गिले-शिकवे को दूर करने में व्यतीत करेंगे।
मकर
आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों के लिए बजट बनाकर चलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपका अपनी माताजी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह सुलझेगा, जिसके कारण आप दोनों का आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आपको विदेशों से व्यापार करने का भी मौका मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के महत्वकाक्षाओ की पूर्ति करते नजर आएंगे।
धनु
आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि उनको आज अपने जीवनसाथी के करियर में यदि कोई परेशानियां चल रही थी, उनको हल करने में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मानसिक रूप से आज आप खुद को सशक्त पाएंगे और आज आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके अपने कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अविवाहित जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, परिवार के सदस्यों द्वारा भी आज मंजूरी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं व आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात भी होगी।