
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई है। मृतकों में बुजुर्ग उसकी बहू और पोता शामिल है घटना देर रात की बताई जा रही है। धारदार हथियार से तीनों की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि घर का सामान अस्त-व्यस्त है। यानी हमलावर लूट के नीयत से घर में घुसे थे।
पुलिस के अनुसा मृतकों में मेघुराम 50 वर्ष, उसकी बहू कलावती 27 वर्ष तथा पोता चंद्रिका 10 वर्ष शामिल है। तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतक मेघुराम का शव घर से बाहर बाड़ी में मिला है। उसके गर्दन में वार किया गया है। अचानक हमले से बचने संभवतः वह जान बचाकर भाग रहा था, लेकिन हमलावरों ने घर के बाहर उसकी हत्या कर दी है। मासूम पोते की भी बेरहमी से हत्या की गई है। उसका भी शव घर के बाहर मिला है।
महिला की रक्तरंजित लाश कमरे के भीतर पड़ी थी। खाट में सोए अवस्था मे ही परिवार के किसी सदस्य पर वार किया गया है। खाट और उसके नीचे खून बिखरा हुआ था। घर का सामान अस्त-व्यस्त है। इसे लूट की नीयत से दिखाने की कोशिश से जोड़कर पुलिस देख रही है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
पारिवारिक विवाद या कुछ और…पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस घटनास्थल पर पंचनामा के बाद तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है।गांववालों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा था कि मृतकों का किसी से कोई विवाद तो नहीं था। जमीन तथा पारिवारिक संबधो को लेकर पुलिस गांव के पंचायत प्रतिनिधियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है।