
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज 22 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित कैबिनेट हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तृतीय अनुपूरक व नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट के प्रस्ताव का अनुमोदन किए जाने की संभावना है।
बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों के प्रारूप को भी मंजूरी दी जा सकती है। इनमें प्रमुख रूप से धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े कुछ संशोधन विधेयक भी शामिल हैं। इसके अलावा कैबिनेट में प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किए जाने की संभावना है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए सकते है…