KBC 14 के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे अमिताभ बच्चन, रजिस्ट्रेशन की तारीख का हुआ ऐलान

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ टेलीविजन पर फिर से दस्तक देने वाला है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर नए सीजन का पहला प्रोमो जारी कर दर्शकों को इसकी जानकारी दी है।
इस पहले प्रोमो में शो के रजिस्ट्रेशन को लेकर अमिताभ बच्चन दर्शकों को जानकारी दे रहे हैं। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘9 अप्रैल रात 9 बजे से हमारे सवालों के साथ शुरू होगा केबीसी 14 का रजिस्ट्रेशन और आपका अपने सपनों को पूरा करने का सफर।’
कोरोनाकाल में पूरी की थी सीजन 13 की शूटिंग
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सीजन 13 में कोविड के दौरान ही अपनी शूटिंग पूरी की थी। अमिताभ कोरोना का शिकार भी हो गए थे लेकिन बावजूद इसके उन्होंने फिर से पूरी सावधानी के साथ इसकी शूटिंग पूरी की थी। इस सीजन में सभी को एक दूरी पर बैठाया गया था और शो से ऑडियंस पोल की सुविधा को भी हटा दिया गया था। हालांकि, बाद में ऑडियंस के आने के बाद सब नॉर्मल हो गया था।