Uncategorized
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल का आज आखिरी दिन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, आने वाले दिनों में फिर से आंदोलन की दी चेतावनी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का पांच दिनों से चल रहा हड़ताल चल रहा है। प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी का हड़ताल दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा है। फेडरेशन के अवकाश का आज आखरी दिन रहा। जहां अवकाश लेकर हड़ताल कर रहे अधिकारी कर्मचारी आज सूरजपुर जिले में हजारों की संख्या में रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
जहां प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पांच दिनों का अवकाश लेकर हड़ताल का आज आखरी दिन है, लेकिन हड़ताल का दौर खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार अगर मांगो को पूरा नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में प्रांतीय निर्देश पर फिर से आंदोलन किया जाएगा।