कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद ममता बनर्जी बुधवार को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगी। उन्होंने हिंसा रोकने को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरजनयन के साथ बैठक की। वहीं चुनाव नतीजों के बाद शुरू हुई हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी देशभर में धरना-प्रदर्शन का एलान किया है।
भाजपा ने चुनाव बाद हिंसा मंे अपने छह कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया है। इसके विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे। उन्होंने पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नड्डा ने कहा, ‘हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के बंटवारे के बाद हुई थी। चुनाव बाद हिंसा पहली बार देख रहा हूं।’
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के हालात को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मंगलवार को फोन पर बात की और हिंसा पर िचंता जताई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी डीजीपी को जांच टीम बनाने और मौके पर जाकर जांच करने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नंदीग्राम में महिलाओं हमले और हिंसा की जांच करने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बारे मंे डीजीपी को चिट्टी लिखी है।