छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
प्रदेश में आज फिर कोरोना के 11 नए केस मिले, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा पहुंचा 128
रायपुर। प्रदेश में मजदूरों के आने से लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। इसी बीच आज कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर ,कांकेर, सरगुजा, बालोद में 1-1, जांजगीर में 3 और राजनांदगांव से 4 नए मामले सामने आए हैं। खास बात यह है कि रायपुर में जहां फिर संक्रमण की वापसी हुई है। वहीं बस्तर संभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में अब कोरोना का आंकड़ा 128 पहुंच गया है।
रायपुर में मिला नया संक्रमण मोवा इलाके का है। वहीं कांकेर के भानुप्रतापपुर में युवक 14 मई को मुंबई से लौटा था। इसके बाद उसे दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। जबकि प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 128 पहुंच गई है।