
बेंगलुरू। कर्नाटक में जेडीए-कांग्रेस गठबंधन सरकार की आज फ्लोर टेस्ट देगी। विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने गठबंधन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए शाम 6 बजे तक समय दिया था।
विधानसभा स्पीकर ने यह भी कहा है कि 16 बागी विधायक अगर सदन नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें गैरहाजिर माना जाएगा। हालांकि काफी उठापटक के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार का कहना है कि फ्लोर टेस्ट पूरा होने के बाद ही सदन की कार्यवाही भंग की पेश है।
कर्नाटक संकट से जुड़े Live Updates –
– कर्नाटक विधानसभा को मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
– सोमवार देर रात तक विधानसभा में कार्यवाही चली। भूखे विधायकों ने खाने की मांग की है। येदियुरप्पा ने मधुमेह के रोगियों को खाने के लिए चॉकलेट दी है। विधायकों के लिए सदन में खाना आया।