OMG : जिस शख्स ने पाला उसी को कंगारू ने मार डाला, अब कातिल कंगारू को मारी जाएगी गोली

पालतू कुत्तों द्वारा अपने मालिकों पर हमले की खबर लगातार खबरों में बनी हुई। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पालतू कंगारू ने हिंसक होकर अपने मालिक को मार डाला। मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है जहां एक पालतू कंगारू अचानक उस समय हिंसक हो गया जब वह अपने मालिक के साथ था। कंगारू ने उस पर बुरी तरह हमला कर उसे मार डाला। अब पुलिस इस कंगारू को सजा देगी।
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के रेडमंड के कम आबादी वाले एक शहर की है। 77 साल के शख्स ने कंगारू को पाल रखा था लेकिन यह एक जंगली कंगारू था। ऐसा माना जा रहा है कि शख्स पर दिन में कंगारू ने हमला किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां पर शख्स का शव था ठीक उसी जगह एक कंगारू भी खड़ा था। इतना ही नहीं एम्बुलेंस चालक दल को शव के नजदीक पहुंचने से कंगारू रोक रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्हें कंगारू को गोली मारनी पड़ेगी क्योंकि अब यह किसी के ऊपर भी हमला कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि यह कार्रवाई निमानुसार ही की जाएगी। पुलिस ने कहा कि कंगारू को एक जंगली जानवर माना जाता है लेकिन आदमी ने इसे पालतू जानवर के रूप में रखा हुआ था।