छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर में स्कूलों के संचालन का बदला टाइम, ठंड बढ़ने पर जारी किया गया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार शीतलहर का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड के चलते रायपुर के सरकारी और निजी स्कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक लेवल के अफसरों को निर्देश दिए हैं। स्कूलों की टाइमिंग में 1 घंटे का बदलाव किया गया है।
रायपुर के स्कूल अब सुबह 8 बजे से लगेंगे। पहली पाली में स्कूल 8 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल लगेंगे। 9 जनवरी से आदेश लागू हो गया है। ये टाइमिंग नया आदेश जारी होने तक मान्य होगी।