प्रदेश में देर रात तक 209 नए कोरोना मरीज मिले, 3 की मौत भी…जानिए अब तक कितने मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज

रायपुर। एम्स में सोमवार देर रात तक कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई। रायपुर में पंडरी के एक बड़े शोरूम के 15 कर्मचारी समेत 80 मरीज मिले हैं, जबकि प्रदेश में 191 संक्रमितों की पहचान की गई है। रायपुर में भाठागांव में मृत महिला के संपर्क में आने से 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की मौत हो जाने के बाद भी शव रातभर घर में पड़ा था।
दूसरी ओर दंतेवाड़ा से 27, जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 9, दुर्ग से 8, बीजापुर व जशपुर से 7-7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़ व सुकमा से 2-2, कांकेर, कोरिया व धमतरी से एक-एक मरीज मिले हैं। नए केस के साथ प्रदेश में 5618 मरीज हो गए हैं। एक्टिव केस 1644 है जबकि 3944 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को रिकाॅर्ड 169 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। एम्स में रायपुर के दो व राजनांदगांव के एक मरीज की मौत हुई है।
मरीजों के मामले में रायपुर टॉप पर, अब तक 1270 केस
रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 1589 मरीज मिल चुके हैं। औसतन रोज 160 मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एम्स व अंबेडकर अस्पताल पर दबाव बढ़ गया है। रायपुर की बात करें तो मरीजों के मामले में टॉप पर है। रायपुर में कुल मरीज 1270 व एक्टिव केस 659 हो चुके हैं। मौत भी सबसे ज्यादा हुई है।