दुर्ग जिले में गोली चलने के मामले में टीआई लाइन अटैच…जानिए पूरा मामला
दुर्ग। जिले में सोमवार देर रात एक कार सवार पर गोली चल गई. यह फायरिंग नेवई थाना के अंतर्गत हुई है। आरोपी गोलीबारी के बाद फरार हो गए। इस मामले में नेवई थाना इलाके में एसपी ने थाना प्रभारी भावेश साव को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं इस थाने की जिम्मेदारी संतोष मिश्रा को दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में गोली चलने के बाद भी टीआई मौके पर नहीं पहुंचे, जिसे घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया है। फिलहाल गोलीकांड के आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात नेवई थाना क्षेत्र के शीतला तालाब के पास कार सवार को रास्ता देने को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग कर दी. दो राउंड हवा में, एक राउंड कार सवार विजेंद्र राय के कार पर लगी. फायरिंग के बाद जैसे तैसे विजेंद्र वहां से भागा, और सीधे नेवई थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी. लेकिन मामले की जांच में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।