क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
पेंड्रा में तीन बच्चों को कुएं में फेंका…जानिए पूरा मामला
पेंड्रा। शहर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एक महिला ने अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी है, इसके बाद आरोपी महिला ने 3 बच्चों को हत्या की नीयत से कुएं में फेंक दिया। शोर-शराबा सुनकर जुटी भीड़ ने कुएं में कूदकर तीनों बच्चों की जान बचा ली है।
हैरतअंगेज वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की भी कोशिश की, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पेंड्रा थाना के आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।