तीन माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़े वारदातों को दे चुके है अंजाम
दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों ने DIG सीआरपीएफ व दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष समर्पण किया है. ये माओवादी हत्या और प्रेशर आईईडी लगाने जैसी कई घटनाओं में शामिल थे.
तीनों समर्पित माओवादी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सक्रिय थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 116 इनामी सहित 440 माओवादियों ने समर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी ग्राम मिलियमपल्ली मिलिषिया कमाण्डर ताती जोगा पिता स्व0 ताती हुंगा उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा, ग्राम मिलियमपल्ली जनमिलिषिया सदस्य सोड़ी दषरू पिता स्व0 लक्ष्मण उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा, ग्राम मिलियमपल्ली मिलिषिया सदस्य सोड़ी भीमा पिता स्व0 मुत्ता उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के है. ये सभी लोन वर्राटू अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ षासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़े हैं।