दुर्ग के स्टील कारोबारी आत्महत्या मामले में युवती समेत 3 गिरफ्तार

दुर्ग। शहर के बड़े स्टील कारोबारियों में शामिल आनंद राठी (38) आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर आनंद को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। आनंद का शव करीब 7 दिन पहले 29 जुलाई को उन्हीं के घर में पंखे से लटका मिला था।
जानकारी के मुताबिक, घटना वाली रात आनंद अपने दोस्तों को छोड़कर रात करीब 2.30 बजे घर लौटे थे। इस दौरान वे बाहर खड़े होकर मोबाइल देख रहे थे। इसी दौरान जूहिता चावड़ा अपने दो साथियों महेंदर सिंह उर्फ रोहन सिंह और विक्की सिंह उर्फ सन्नी सिंह के साथ राजनांदगांव की ओर से एक्टिवा लहराते हुए आ रहे थे।
आनंद ने उन्हें गाड़ी ठीक से चलाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद तीनों ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दिया। आनंद घर में चले गए तो आरोपियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जूहिता ने कपड़े फाड़ने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। लांछन से परेशान होकर आंनद ने सुसाइड कर लिया।