देश
राजयसभा सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. शुक्रवार सुबह संजय सिंह ने गोमती नगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.
संजय सिंह ने बताया कि उनका नंबर अजित त्यागी के नंबर पर डायवर्ड रहता है. गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्हें एक नंबर से फ़ोन आया. फ़ोन अजित ने उठाया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने कहा की उसे संयज सिंह से बात करना है.
जैसे ही अजित ने मुझे फ़ोन दिया वैसे ही फ़ोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने गलियां देना शुरू कर दिया. आपत्ति जताने पर फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने कहा की वो आप पार्टी के नेता संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर देगा। आपको बता दें संजय सिंह ने बताया कि पहले भी उन्हें इस प्रकार के कॉल आ चुके है.