कांकेर में पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, माता-पिता की मौत

कांकेर। जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी है। इस हादसे में पुलिस आरक्षक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 5 साल की मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई है। माता-पिता मौत के बाद घायल बच्ची शव के पास बैठकर रोती-बिलखती रही। घटना जिले के नेशनल हाइवे 30 पर स्थित ग्राम बाबू कोहका के पास का है।
जानकारी के मुताबिक जिले के लोहत्तर थाना में तैनात आरक्षक सुकदेव मरकाम कांकेर से अपने परिवार के साथ बाइक में चारामा जा रहा था। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर बाबू कोहका गांव के पास पुल पर टकराते हुए नीचे गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि घटना स्थल पर पुलिस जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचनी दी। जिसके बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल बच्ची और मृतकों के शव को अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है और मृतक माता-पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।