क्राइमबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, अंबानी फैमिली का भी जिक्र
महाराष्ट्र। मुंबई में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को फोन कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हॉस्पिटल के लैंडलाइन पर आए इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक थ्रेट कॉल अज्ञात नंबर से आया था। फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों का नाम लेकर धमकी दी है। सूत्रों ने बताया कि कॉलर ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने कहा है कि घटना में अपराध डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।