जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूसरी डोज दी जाएगीः केंद्र
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूसरी डोज दी जाएगी, इसके लिए राज्यों से भी कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में 7 लाख से अधिक अतिरिक्त कोविड वैक्सीन की खुराक प्राप्त होगी।
अब तक देश में 17 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि इस संबंध में राज्यों को भारत सरकार के चैनल से कम से कम 70 फीसदी टीके (दूसरी कीमत के लिए) मुफ्त में दिए जा सकते हैं और पहली खुराक के लिए शेष 30 फीसदी हैं।
भारत में फैले कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट को दुनिया के लिए खतराः डब्ल्यूएचओ
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भारत में फैल रहे कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट बी.1.617 को चिंताजनक माना है। इसे दुनिया के लिए खतरे की श्रेणी में रख रहा है। आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक यह वैरिएंट मूल कोरोना वायरस की तुलना में कहीं ज्यादा आसानी से फैल सकता है। ऐसे प्रमाण भी हैं कि यह वैक्सीन से भी बच सकता है।