गरियाबंद। जिले से This VIDEO will shake your heart…, the bike rider dragged the innocent of 4 years for 1 km,ने गाड़ी नहीं रोकी और मासूम को सड़क पर घसीटता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं इस दर्दनाक घटना में मासूम की मौत हो गई।
कूरलापारा में 4 वर्षीय रियान्स साहू सड़क के पास खेल रहा था। तभी बाइक सवार एक युवक ने उसे टक्कर मार दी। इससे मासूम बाइक में फंस गया। जिसके बाद मासूम को चालक घसीटते हुए लगभग 1 किमी दूर तक ले गया। घायल मासूम को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
घटना की शिकायत मासूम के परिजन ने थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमरजीत नेताम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।