रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार से इस साल 2021-22 में केंद्र सरकार कुल 61.65 लाख टन चावल की खरीदी करेगा. राज्य से करीब 37.65 लाख टन चावल लेगा और 24 लाख टन चावल पीडीएस में खपाएगा. केंद्र केवल अरवा चावल ही खरीदेगा. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव को लेटर जारी किया है.
केंद्र सरकार ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार केएमएस 2021-22 के दौरान छत्तीसगढ़ के चावल खरीद अनुमान को 61.65 एलएमटी तक बढ़ा दिया है. हालांकि सीएमआर की खरीद की अवधि और मिलिंग डिलीवरी की अवधि अपरिवर्तित रहेगी. इसके अलावा केएमएस 2021-22 के दौरान एफसीआई द्वारा कोई भी उबला हुआ चावल अधिशेष के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.